पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप
टोंक, स्मार्ट हलचल. टोंक जिला कारागार का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से जेल प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वीडियो में दो बंदी सिगरेट पीते, मोबाइल पर बात करते और हथियारनुमा पिस्टल लहराते हुए नजर आ रहे हैं।
कौन हैं दोनों आरोपी
वीडियो में दिख रहे कैदियों में से एक शादाब देशवाली है, जिस पर हत्या का केस दर्ज है और वर्तमान में धौलपुर जेल में है। वहीं दूसरा बंदी दीपक मेनारिया है, जो उदयपुर में पुलिस पर फायरिंग के मामले में बंद था और अब श्रीगंगानगर जेल में शिफ्ट है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद दोनों बदमाशों के खिलाफ अवैध हथियार रखने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है। मामले की जांच सदर थाना टोंक प्रभारी जयमल सिंह को सौंपी गई है।
पहले भी विवादों में रही टोंक जेल
टोंक जेल पहले भी कई विवादों में घिर चुकी है। करीब एक साल पहले शादाब देशवाली का पेशी के दौरान सिगरेट पीते और खुद कार चलाते हुए वीडियो सामने आया था, जिसके बाद दो सिपाहियों को निलंबित किया गया था।
नरेश मीणा ने उठाए सवाल
देवली-उनियारा से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने कहा कि उन्होंने जेल में अवैध हथियारों की मौजूदगी की बात पहले भी उठाई थी। उनका आरोप है कि उन्हें जेल में रहते समय जान का खतरा था और उन्हें बूंदी जेल में शिफ्ट करवाना पड़ा था।
पुराने मामले अब भी लंबित
जेल में पूर्व में चौथवसूली और अवैध वसूली के आरोप भी सामने आ चुके हैं। एक आरटीआई के जरिए करोड़ों की वसूली का खुलासा हुआ था, जिसके प्रकरण अब भी अदालत और कोतवाली टोंक थाना स्तर पर लंबित हैं।


