Homeराजस्थानजयपुरसांसद अग्रवाल ने पिछले दिनों आई बारिश से प्रदेश में हुए अनाज...

सांसद अग्रवाल ने पिछले दिनों आई बारिश से प्रदेश में हुए अनाज के नुकसान का जायजा लिया

भारतीय खाद्य निगम राजस्थान के अधिकारियों को खराब स्थिति से निपटने के लिए दिए दिशा निर्देश

स्मार्ट हलचल|भारतीय खाद्य निगम राजस्थान राज्य सलाहकार समिति के अध्यक्ष सांसद दामोदर अग्रवाल ने जयपुर स्थित भारतीय खाद्य निगम राजस्थान के हेडक्वार्टर पर निगम के अधिकारियों से प्रदेश मे अति वृष्टि के कारण भारतीय खाद्य निगम के भंडारगृह मे रखे अनाज की स्थिति की जानकारी ली व प्रदेश मे आई प्राकृतिक आपदा से उत्पन्न स्थिति के कारण आई परेशानियों से निपटने हेतू अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।

सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि प्रदेश मे कुछ जगह पर भंडारगृहों मे जलभराव की जानकारी मिलने पर सांसद अग्रवाल ने मामले की गंभीरता को समझते हुए अधिकारियों को इन भंडारगृहों मे रखे अनाज की स्थिति जानने के लिए एक कमेटी को मौका मुआयना करने के लिए भेजने के दिशा-निर्देश दिए ।

यह कमेटी प्राकृतिक आपदा से प्रभावित भंडारगृहों का निरीक्षण करके अनाज को जलभराव से हुए नुक्सान की एक रिपोर्ट बनाकर भारतीय खाद्य निगम राजस्थान सलाहाकार समिति की अगली बैठक मे समिति के समक्ष प्राकृतिक आपदा व जलभराव की स्थिति मे अनाज के नुक्सान की पुनरावृत्ति को रोकने हेतु समाधान ढ़ूंढ़ने तथा स्थिति की समीक्षा हेतु रखेगी ।

सांसद अग्रवाल ने बताया कि राजस्थान के कुछ भंडारगृह में अत्यधिक बारिश से जलभराव हो गया था जिसमे सुजानगढ़ समेत कई जगहों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी गई है वहां अलग अलग टीमो का गठन कर नुकसान का आंकलन किया जाएगा व जलनिकासी के प्रयास भी युद्धस्तर पर जारी है ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
20250820_1015526615338469596729204
logo
RELATED ARTICLES