थाना सिवाना में दर्ज पोक्सो प्रकरण में चार माह से फरार थे
सिवाना । स्मार्ट हलचल/टॉप-10 सूची में शामिल अभियुक्तगण साजीद खान उर्फ सहजाद, ओमप्रकाश व भीमेश उर्फ भीमाराम जो पोक्सो प्रकरण में पिछले 4 माह से फरार चल रहे थे, को गिरफ्तार करने मंे सफलता हासिल की है।
मुलजिमानों द्वारा नाबालिग लङकी का पीछा करने, अश्लील हरकतंे करने तथा अश्लील फोटो बनाकर परेशान करने वगैरा प्रकरण को गंभीरता से लेकर मुलजिमानों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा आसूचना संकलन एवं तकनीकी सहायता से मुलजिम साजीद खान उर्फ सहजाद पुत्र अयुब खान जाति मुसलमान उम्र 27 साल निवासी सीपाहीयों का वास सिवाना, ओमप्रकाश पुत्र जुहाराराम जाति मेगवाल उम्र 26 साल निवासी खालसांे का वास सिवाना व भीमेश उर्फ भीमाराम पुत्र जगदीश जाति वाल्मिकी उम्र 33 साल निवासी खालसों का वास सिवाना पुलिस थाना सिवाना को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो घटना कारित करना स्वीकार किया जिस पर जरिये फर्द गिरफ्तारी के गिऱफ्तार किया गया।