Homeभरतपुरशराब तस्करी का टॉप 10 आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार, 8 साल से...

शराब तस्करी का टॉप 10 आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार, 8 साल से था फरार

शराब तस्करी का टॉप 10 आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार, 8 साल से था फरार,Top accused of liquor smuggling arrested

रितिक मेहता
डूंगरपुर,स्मार्ट हलचल। जिले के बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में टॉप 10 वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की टीम ने आरोपी को हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 8 साल पहले शराब से भरा एक ट्रोला पकड़ा था। तभी से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चल रहा है। इसके तहत पुलिस शराब तस्करी के केस में 8 साल से फरार आरोपी की तलाश कर रही थी। बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर 27 जुलाई 2016 को एक ट्रोला पकड़ा था। ट्रोला से पुलिस ने 540 कार्टन अंग्रेजी शराब पकड़ी थी। पुलिस ने ट्रोला ड्राइवर सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए दोनों आरोपी अशोक पुत्र धर्मवीर सिंह कश्यप सरथल थाना सदर गोहान जिला सोनीपत हरियाणा और संदीप पुत्र सुरेश कश्यप ने शराब तस्करी में विजेंद्र सिंह पुत्र होशियार सिंह जाट का नाम बताया। आरोपी जिले का टॉप 10 वांछित अपराधी घोषित किया था। जिस पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि आरोपी को पकड़ने एसआई भरतलाल, कॉन्स्टेबल राकेश कुमार, जोगेंद्र सिंह, आरटी गौरव की टीम आरोपी विजेंद्र सिंह को पकड़ने सोनीपत हरियाणा गई। जहां आरोपी की तलाश करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने लेकर पहुंची। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES