Pahalgam Terror Attack:श्रीनगर। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी शुक्रवार को श्रीनगर पहुंचे हैं। यहां सेना के कमांडर्स ने जनरल द्विवेदी को मौजूदा हालात और आतंकियों के खिलाफ सेना द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी। सेना प्रमुख को नियंत्रण रेखा के मौजूदा हालात के बारे में भी जानकारी दी गई। गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह नियंत्रण रेखा पर कुछ जगहों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी हुई, जिसकी शुरुआत पाकिस्तान ने की थी।स्थानीय सैन्य संरचनाओं के शीर्ष कमांडर उन्हें घाटी और एलओसी पर बल द्वारा उठाए गए आतंकवाद विरोधी उपायों के बारे में जानकारी देंगे। 15 कोर कमांडर और राष्ट्रीय राइफल्स के अन्य गठन कमांडर इस दौरे के दौरान मौजूद रहेंगे।
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष आतंकवादी मारा गया
अधिकारियों ने बताया कि मारे गए आतंकवादी सहयोगी की पहचान लश्कर-ए-तैयबा संगठन के अल्ताफ लाली के रूप में हुई है। जिले के अजस के कुलनार इलाके में हुई गोलीबारी में दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों पुलिसकर्मियों को गोली लगी है और उन्हें इलाज के लिए पास के एक अस्पताल में ले जाया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया था, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। चिनार कॉर्प्स ऑफ़ द इंडियन आर्मी ने एक्स पर लिखा, “25 अप्रैल 2025 को, आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, इंडियन आर्मी और जम्मू और कश्मीर पुलिस द्वारा बांदीपोरा के कोलनार अजस के सामान्य क्षेत्र में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया। संपर्क स्थापित हुआ और मुठभेड़ शुरू हो गई।”
दिल्ली में हुई थी सेना प्रमुख की हाईलेवल मीटिंग
बता दें कि मंगलवार को देश की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS), तीनों सेनाओं के प्रमुख और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ एक अहम बैठक की।