पोटलां । पुलिस चौकी प्रभारी जेठमल खटीक ने बताया कि टॉप टेन अपराधियों की सुची में शामिल 10 हजार इनामी अपराधी एमसत्यनारायण उर्फ सत्तू को गिरफ्तार किया गया | पुलिस ने यह कार्रवाई राजस्थान सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई पुलिस ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाड़ा रोशन पटेल के निर्देशन में वृत्ताधिकारी गंगापुर लोभुराम के सुपरविजन में गंगापुर थानाधिकारी चन्द्रप्रभात के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया | प्रकरण संख्या 208/2023 धारा 8/20,8/29 एनडीपीएस में वांछित चल रहे 10 हजारी इनामी अपराधी सत्यनारायण उर्फ सत्तू पिता लेहरू जाट निवासी सरगांव को गिरफ्तार किया गया आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर विभिन्न स्थानों पर तलाशी ली गई और आरोपी को गिरफ्तार किया गया गठित की गई टीम में जेठमल खटीक, दिलीप कुमार, निरंजन कुमार, विनोद कुमार , संजय कुमार, विजयपाल मौजूद थे ।