भीलवाड़ा। फुलियाकलां थाना पुलिस ने एक नाल की टोपीदार बंदूक का परिवहन करते एक आरोपित को गिरफ्तार किया है । थाना प्रभारी माया बैरवा ने बताया की एसपी धर्मेंद्र सिंह के आदेश पर अवैध हथियारों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है । पुलिस ने बताया रलायता चौराहे पर गश्त के दौरान राजपुरा की ओर जाते एक संदिग्ध नजर आया जिसके पास एक नाल की टोपीदार बंदूक थी जिसका लाइसेंस उसके पास नही मिला । अवैध हथियार रखने के जुर्म आरोपित राधेश्याम बावरी उम्र 53 साल निवासी राज्यास थाना फुलियाकला को गिरफ्तार कर और बंदूक को जब्त किया । पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की