up हाईस्कूल टॉपर प्राची हुई मायूस,मूंछों को लेकर ट्रोलिंग का शिकार,
उत्तर प्रदेश की 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहने वाली सीतापुर की छात्रा प्राची निगम को मिल रही तारीफों से वह दुखी हैं। प्राची ने शानदार 591 अंकों (कुल 600 में से, 98.50%) के साथ परीक्षा में टॉप किया। लेकिन परिणाम आने के बाद कई दिनों तक उन्हें सोशल मीडिया पर उनके चेहरे के बालों को लेकर भद्दे कमेंट्स का सामना करना पड़ा। इसके बाद उन्हें ट्रोलर्स पर ध्यान न देने के लिए प्रोत्साहित करने वाले संदेश भी मिले।
प्राची
ने यहां तक कह दिया कि अच्छा होता कि मेरे एक-दो नंबर कम आए होते। प्राची ने हाई स्कूल की परीक्षा में टॉप करते हुए 600 में से 591 अंक हासिल किए हैं। उनका पास प्रतिशत 98.50% हैं।
दसवीं में टॉप करने वाली प्राची निगम ने मीडिया से बातचीत से बात पर बताया कि मेरे शारीरिक बनावट के चलते वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो गया। लोग कमेंट करने लगे कि ये कैसी लड़की है।
चेहरे पर काफी बाल हैं। उस वजह से ट्रेंडिंग पर भी आ गई। शायद अगर एक-दो नंबर कम हो जाते तो टॉप पर न आती और इतना फेमस भी न होती तो ज्यादा ठीक रहता।
बालों के लिए मुझे काफी ट्रोल किया गया। प्राची ने आगे कहा, ”मेरे पहले नंबर पर आने के बाद शायद लोगों ने पहली बार देखा कि लड़कियों के भी बाल होते हैं। उन्हें अजीब लगा होगा और इसीलिए ऐसे-ऐसे कमेंट्स किए गए।”
प्राची निगम ने आगे कहा, ”हालांकि, कई अच्छे लोगों ने भी कमेंट्स किए कि हॉर्मोनल डिसीज की वजह से चेहरे पर बाल हैं। मैंने जब देखा कि लोग मुझे ट्रोल कर रहे हैं तो ज्यादा फर्क नहीं पड़ा, क्योंकि चेहरे को लेकर पहले से ही लोगों को फेस करते आ रहे हैं।
लोगों को ऐसे कमेंट्स नहीं करने चाहिए थे। हालांकि, लोग जैसा सोच पा रहे थे, वे वैसा ही कमेंट कर रहे थे। कोई किसी को कहता है तो बुरा तो लगता ही है।”
पिछले दिनों जारी हुए यूपी बोर्ड के दसवीं के नतीजों में कुल 89.55 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। प्राची ने सीतापुर के ही बाल विद्या कॉलेज से पढ़ाई की है। परीक्षा टॉप करने के बाद प्राची ने काफी खुशी जताई थी।
उन्होंने कहा था, ”मैं अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों, माता-पिता को देती हूं।” वह भविष्य में अपना करियर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बनाना चाहती हैं।
प्राची के पिता नगर निगम पालिका में निर्माण कार्यों की ठेकेदारी का काम करते हैं। वहीं, प्राची की मां एक हाउस वाइफ हैं। एक छोटा भाई और बहन भी है, जोकि दोनों हाई स्कूल में ही पढ़ते हैं