कालाखोह के सी एल मीना की पहल
भरत देवड़वाल
जयपुर-दौसा।स्मार्ट हलचल|दौसा जिले के कालाखोह गांव श्रीराम वाटिका में जन्मे सी एल मीना ने सरकारी विद्यालयों की बोर्ड परीक्षाओं में टॉपर्स बालक/बालिकाओं को हर वर्ष निःशुल्क हवाई यात्रा करवाने का अभियान शुरू किया है।
उद्देश्य
इस हवाई यात्रा का मुख्य उद्देश्य शिक्षा को बढ़ावा देना और ग्रामीण बच्चों को प्रेरित करना है, जो शिक्षा की समुचित व्यवस्था नहीं होने के बावजूद भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं।
सी एल मीना की पहल
सी एल मीना हर वर्ष लाखों रुपये की संपूर्ण पाठ्य सामग्री मुहैया करवाने के साथ-साथ शीतकालीन छुट्टियों में श्रीराम वाटिका चेनाकाबास खेलकूद मैदान में अनेकों खेलकूद प्रतियोगिता करवाकर लाखों रुपए की ईनाम और कैश प्राइज भी वितरण करते हैं।
सी एल मीना की प्रेरणादायक कहानी
वर्तमान में सी एल मीना किशनगढ़ एयरपोर्ट पर कार्यरत हैं स्वम् अब तक 13 राज्यों में लगभग 10 हज़ार किलोमीटर की साइकिलिंग कर पर्यावरण बचाओ का संदेश दे चुके हैं। वे बताते हैं कि विद्यार्थी जीवन में हमको 5 घंटे से ज़्यादा नहीं सोना चाहिए और मन में ठान ले तो दुनिया की बड़ी से बड़ी कठिनाइयों का समाधान सरलता से हो जाता है।
सामाजिक सेवा
एयरपोर्ट भारतीय विमानन प्राधिकरण में पदस्थापित सी एल मीना अपनी सैलेरी का 20 से 30% प्रतिशत शिक्षा और सामाजिक सेवा कार्यों पर खर्च करते हैं और गरीब बच्चों की मुस्कान को अपना सपना बना लिया है।