भीलवाड़ा । बिजौलिया थाना पुलिस ने जिला स्तर पर टॉप टेन में वांछित 5 हजार के ईनामी को गिरफ्तार कर लिया है । आरोपित की तलाश काफी समय से पुलिस कर रह थी जो पोक्सो एक्ट में पिछले 18 महीनो से फरार चल रहा था । थाना प्रभारी लोकपाल सिंह ने बताया की एसपी धर्मेंद्र सिंह के आदेशानुसार वांछित और ईनामी अपराधियो की धरपकड़ जारी है । इसी के तहत टॉप टेन में वांछित और 5 हजार के ईनामी आरोपित अशोक धोभी निवासी केसरगंज थाना बिजौलिया को भीलवाड़ा से डिटेन कर गिरफ्तार किया गया वही उसके साथी नरेश सेन निवासी पुरोहितों का खेड़ा बिजोलिया को बिजौलिया से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया साथ ही इनके कब्जे से वारदात के समय काम में ली गई बाइक को भी जप्त किया है । पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ जारी है । ईनामी को गिरफ्तार करने में हैड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह का विशेष योगदान रहा ।