करेड़ा।स्मार्ट हलचल| कस्बे सहित उप खंड क्षेत्र में देर रात से मूसलाधार बारिश से जहां जनजीवन प्रभावित हुआ वहीं नदियों के रूद्र रूप के चलते भीम मार्ग सहित अन्य मार्ग भी बाधित रहे।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश शनिवार सुबह तक जारी रहने से जलाशयों में पानी की आवक जबरदस्त रही वहीं चावंडिया चौराहे से गुजर रहे स्टेट हाइवे पर दो से तीन फीट पानी भर जाने से वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा तो बारिश के चलते कोठारी नदी पुरी वैगन के साथ बह रही है वहीं फाकोलिया के पास खारी नदी अपने रूद्र रूप के साथ पुलिया पर दो से तीन फीट बह रही है। जिसके चलते करेड़ा भीम मार्ग बंद हो गया वहीं करेड़ा दिवान अर्जून सिंह जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचकर सुरक्षा कु दृष्टि से पत्थर व लकड़ियां डाल कर मार्ग को बंद करते हुए जाप्ता तैनात किया।
इधर लगातार बारिश से खेतों में पानी भरने से किसानों में चिंता कु लकीरें साफ दिख रही है