Homeअजमेरमूसलाधार बारिश से पवित्र पुष्कर सरोवर भरा लबालब

मूसलाधार बारिश से पवित्र पुष्कर सरोवर भरा लबालब

**
*तीर्थ नगरी मूसलाधार बरसात से हुई तरबतर

*पवित्र सरोवर में क़रीब पन्द्रह फ़ीट से अधिक पानी
* पानी की आवक लगातार जारी

* सभी फ़िडारो से पानी की आवक

*नगर निचली बस्तियों में भरा पानी

*घरों में पानी घुसने से लोगों को हुई परेशानी

(हरिप्रसाद शर्मा)

पुष्कर/ अजमेर । स्मार्ट हलचल|धार्मिक नगरी पुष्कर में शुक्रवार की सुबह लोग के उठने से पहले अलसुबह से हुई तेज मूसलाधार बरसात से तीर्थ नगरी तरबतर हो गई । वहीं पवित्र सरोवर एक बार फिर लबालब हो गया ।पवित्र पुष्कर सरोवर में पन्द्रह फुट से अधिक पानी की सरोवर में आवक हुई । जबकि पुष्कर की अरावली पर्वतमाला के नाग पहाड़ी से पानी के झरने अभी चल रहे हैं । जिसके कारण अभी भी लगातार पानी की आवक जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अलसुबह हुई मूसलाधार बारिश से निचली बस्तियां जलमग्न हो गई ।माली मोहल्ले में घरों में पानी भर गया ।नरसिंह घाट के आसपास की दुकानों में भी पानी भर जाने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा । जबकि निचली बस्तियों में बारिश का पानी भर जाने से लोगों को काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ा ।
परिक्रमा मार्ग ,पुराने रंग जी के मंदिर ,माली मोहल्ला ,नरसिंह घाट ,वराह घाट चौक ,गुरुद्वारे के पास सहित कई इलाकों में पानी भर गया ।सभी फ़िडरो से तेज गति से सरोवर में बारिश के पानी की आवक हो रही है ।छोटी पुलिया के बाइस गुब्बारों से सरोवर में पानी आ रहा है । वह पानी छोटी पुलिया पर भर गया । जिसके कारण परिक्रमा करने वाले श्रद्धाल परिक्रमा नहीं कर पाएँगे ।बड़ी पुलिया पर पानी देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ लग गई। नहरों के आस-पास मकानों वाले , होटलों वाले नहरों में बारिश का तेज गति से आ रहे पानी की आवक को देखने में लगे हुए । साथ ही बारिश में नहाने का आनंद ले रहे हैं ।

*सिविल डिफेंस टीम हुई मुस्तैदी से तैनात
तीर्थ नगरी पुष्कर हुई तेज मूसलाधार बरसात के चलते सिविल डिफेंस के कृष्ण गोपाल जाट के नेतृत्व में सिविल डिफेंस की टीम डूब क्षेत्र में मुस्तैदी से तैनात है । टीम द्वारा डूब क्षेत्र में घरों में और होटलो में पानी भरने भर जाने पर सिविल डिफेंस के सदस्यों ने रेस्क्यू करके सभी को सुरक्षित घरों से बाहर निकालने का काम कर रहे । देंखा गया। टीम द्वारा महिला व पुरुष के साथ साथ उनके दो कुतों को रेस्क्यू करके बचाव गया। बड़ी पुलिया पर भीड़ होने के कारण लोगों को वहां से तुरंत प्रभाव से हटाने का कार्य भी किया गया।

*सड़के हुई क्षतिग्रस्त गढ्ढों में हुई तब्दील

पुष्कर में सुबह हुई मूसलाधार बारिश के चलते गली ,मोहल्ला ,बाजारों की सड़के क्षतिग्रस्त हो गई। जगह जगह बारिश के कारण गड्ढों में तब्दील हो गई । यह भी देखा गया मुख्य बाजार से ब्रह्मा मंदिर के चढ़ावे से 53 लाख की लागत से बनी सेंड स्टोन की सड़क भी जगह-जगह से उखड़ गई । गली मोहल्ला की सड़के भी पानी के साथ बह जाने से अब बड़े-बड़े गढ्ढों में तब्दील हो गई।

*पहली बार बड़ा गणेश जी मंदिर तक भरा पानी

तीर्थ नगरी पुष्कर में 11 करोड़ की लागत से बनाए गए नाले भी मूसलाधार बरसात में जवाब दे दिए तथा पानी का एक तरफ बहाव होने के कारण पहली बार बड़ा गणेश जी तक पानी भर गया जिसके चलते दुकानदारो को काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ा क्षेत्र के लोगों ने बताया कि 11 करोड़ के नाले तो बना दिए लेकिन पूरे शहर के पानी का बहाव एक तरफ होने के कारण पानी की निकासी पूर्ण रूप से नहीं हो सकी ।जिसके चलते ब्रह्मा मंदिर रोड और बड़ा गणेश जी के मंदिर तक भी पानी भर जाने से स्थानीय लोगों श्रद्धालु और दुकानदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

भटबाय गणेश मंदिर भी पानी में डूबा

तीर्थ नगरी में हुई तेज मूसलाधार बरसात के चलते भट बाय गणेश मंदिर भी पूर्ण रूप से डूब गया बताया गया ।की 1975 और 1983 के बाद पहली भट बाय गणेश जी का मंदिर पूर्ण रूप से पानी में डूब गया ।यह ही नहीं सड़कों पर भी तीन से चार फीट पानी भर जाने से लोगों को ओर वाहनों को निकलने में काफी परेशानियां हुई।

*आसपास के क्षेत्रों में भी तेज मूसलाधार बरसात के चलते खेतों में भरा पानी

तीर्थ नगरी पुष्कर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी शुक्रवार को हुई तेज बरसात के चलते खेतों में और घरों में पानी भर जाने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा यही नहीं पुष्कर के आसपास की नर्सरीयो में भी पानी भर गया तथा सड़कों पर भी पानी भर जाने से लोगों का निकलना भी मुश्किल हो गया खेतों में और सड़कों पर पानी भर जाने से बाढ़ जैसे हालात हो गए । पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम गनाहेडा ,चावंडिया कोठी ,बांसेली देवरा,देवनगर ,तिलोरा कानस ,होकरा ,सहित सभी जगह तेज मूसलाधार बरसात हुई जिसके चलते खेतों में पानी भर गया।

*बुड्ढा पुष्कर भी हुआ लबालब

सुबह हुई तेज मूसलाधार बरसात में बुड्ढा पुष्कर तीर्थ भी लबालब हो गया बताया जाता है कि सुबह से हुई तेज बरसात के चलते बुड्ढा पुष्कर में भी काफी अच्छी पानी की आवक हुई ओर वह लबालब भर गया।

* रिसोर्ट के बगीचे की गिरी दीवार

तेज मूसलाधार बरसात के चलते सावित्री मार्ग पर स्थित रिसोर्ट में बगीचे की दीवार गिर । मालिक ने बताया कि दीवार गिरने से किसी प्रकार की कोई जन हानि नहीं हुई ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES