भरपूर पर्यटन संपदा होते हुए भी राज्य का हाडोती संभाग पर्यटन विकास से अछूता — अशोक माहेश्वरी संभागीय अध्यक्ष होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा संभाग
कोटा 12 जुलाई 2024 /स्मार्ट हलचल/होटल फेडरेशन आफ राजस्थान की प्रदेश इकाई की कार्यकारिणी की बैठक बीकानेर में संपन्न हुई । दिन भर चली इस बैठक के मुख्य अतिथि केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल थे । अध्यक्षता श्री डूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने की । बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि होटल फेडरेशन आफ राजस्थान की प्रदेश कार्यकारिणी की सभा बीकानेर में आयोजित करने पर हम संपूर्ण कार्यकारिणी को बधाई देते हैं इस बैठक में राज्य के संपूर्ण होटल व्यवसाई एवं पर्यटन क्षेत्र से जुड़े व्यवसाइयों ने भाग लिया जिसमें आगामी दिनों में बीकानेर के साथ-साथ राज्य के सभी पर्यटन से जुड़े लोग लाभान्वित होंगे । उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के सयुक्त प्रयास है की संपूर्ण राज्य को पर्यटन की दृष्टि से पूर्ण विकसित बनाया जाए उन्होंने कहा कि सरकार इस बात पर भी गौर कर रही है कि अन्य संभागों की तर्ज पर हाडोती एवं बीकानेर संभाग जहां पर्यटक के क्षेत्र में रमणिक आध्यात्मिक एडवेंचर स्थलों की भरमार है उनके भी समुचित विकास के प्रयास किए जाएंगे उसके लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है । मेघवाल ने कहा कि पर्यटन स्थलों के साथ- साथ उन क्षेत्रों को सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक रूप से भी जोड़ने का प्रयास किया जाना चाहिए उसके लिए सभी को संयुक्त प्रयास करने की आवश्यकता है उन्होंने होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी द्वारा हाडोती के पर्यटन विकास को अनदेखा करने की बात पर कहा कि कोटा बूंदी क्षेत्र के सांसद निरंतर इसके लिए प्रयास कर रहे हैं जिसके चलते कोटा में शीघ्र ही हवाई सेवा शुरू कर दी जाएगी एवं पिछले दिनों मुकुंदरा एवं रामगढ़ बाघ परियोजना अभ्यारण में 9 बाघ छोड़े जाने से हाडोती के पर्यटन विकास को और तीव्र गति मिलेगी ।मेघवाल ने कहा कि केंद्र एवं राज्य मिलकर प्रयास करेंगे कि जिस तरह से गुजरात ने अपने पर्यटन का ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन को बनाया जिससे वहां पर पर्यटन के क्षेत्र में को काफी बढ़ावा मिला उसी तर्ज पर राजस्थान में भी किसी बड़े सेलिब्रिटी को ब्रांड एंबेसडर बनाने के साथ-साथ पर्यटक स्थलों पर नाइट टूरिज्म ग्रामीण टूरिज्म के साथ-साथ सांस्कृतिक धरोहर को भी शामिल किए जाने के प्रयास किए जाएंगे ।
इस अवसर पर होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि हाडोती क्षेत्र में पर्यटन और औद्योगिक विकास की विपुल संभावनाएं होते हुए भी इस क्षेत्र का समुचित विकास नहीं हो पाया है सरकार द्वारा पर्यटन कल्याण बोर्ड का गठन, नई पर्यटन नीति एवं 5000 करोड़ का बजट पर्यटन विकास के लिए वर्तमान बजट में घोषित किया गया है । राज्य पर्यटन विकास के लिए यह एक बहुत ही सराहनीय कदम है।माहेश्वरी ने कहा कि इस बजट घोषणा को शीघ्र ही अमल में लाने के साथ-साथ राज्य के सभी क्षेत्रों में पर्यटन के विकास के लिए संतुलित ढंग से खर्च करने एवं पर्यटन कल्याण बोर्ड में राज्य के सभी क्षेत्रों को प्रतिनिधित्व देने एवं नई पर्यटन नीति में राज्य के उन संभागों को जहां पर भरपूर पर्यटन विकास की संभावना है उन्होने कोटा हाडौती एवं बीकानेर संभाग को पूर्ण प्राथमिकता देने की बात कही । माहेश्वरी ने कहा की पर्यटन के लिए भूमि सम परिवर्तन नियम इतनी पेचीदगिया लिए हुए हैं इसके चलते पर्यटन क्षेत्र में निवेश करने वाले निवेशको को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है भूमि सम परिवर्तन में 6 NOC की जरूरत पड़ती है जिसमें वन विभाग वन्य जीव विभाग सार्वजनिक निर्माण विभाग जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड उपखंड अधिकारी , विकास प्राधिकरण की NOC लेने की जरूरत पड़ती है जो कलेक्टर के यहां जिसके प्रार्थना पत्र लगायें जाते है लेकिन इन विभागों से एनओसी लेना इतना कठिन है जिसके चलते व्यवसाई की चप्पल तक घीस जाती है फिर भी अगर किसी विभाग द्वारा इसमें अडंगा अटका दिया जाता है तो प्रक्रिया के तहत 3 माह के बाद जिला कलेक्टर द्वारा उस फाइल को निरस्त कर दिया जाता है ऐसी कई फाइल हाडोती क्षेत्र में अटकी पड़ी हुई है अतः इस प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए जिला कलेक्टर कार्यालय में एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति किया जाए जो इस प्रक्रिया में आने वाले सभ अवरोधों को दूर कर सके । माहेश्वरी ने कहा कि राज्य सरकार ने पर्यटन को उद्योग का दर्जा दे रखा है लेकिन पर्यटन की वेबसाइट इतनी जटिल की इस प्रक्रिया के तहत कहीं छुटो को समझना आसान नहीं है उस वेबसाइट मे पर्यटन नीति का हवाला दिया हुआ है जबकि विभाग द्वारा पर्यटन उद्योग मे निवेशकों को दी जाने वाली छुटो के लि एप्रचार प्रसार किया जाना आवश्यक है जिससे आमजन को उसका फायदा मिल सके वर्तमान में 20% निवेशक भी इस छुटो का फायदा नहीं ले पा रहे हैं जब इस संबंध में अधिकारियों से बात की जाती है तो उनके द्वारा जानकारी के अभाव में अनभिज्ञता जारी कर दी जाती है माहेश्वरी ने कहा कि वर्तमान समय में ग्रामीण टूरिज्म नाइट टूरिज्म एवं वेंडिंग डेस्टिनेशन को भरपूर गति मिल रही है लेकिन बेहतरीन पर्यटन स्थलों पर भी मूलभूत सुविधाओं एवं आवागमन पानी बिजली की उपलब्धता का अभाव है जिसके चलते उन क्षेत्रों के आकर्षण पर्यटन स्थल होते हुए भी इनका विकास नहीं हो पा रहा है इस दिशा में राज्य सरकार को पूरा प्रयास करना होगा । हाडोती फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा संभाग निरंतर हाडोती के पर्यटन स्थलों के विकास के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर भरपूर प्रयास कर रहा है उसके लिए हम पर्यटन मेल गोष्ठीया सांस्कृतिक कार्यक्रम
का आयोजन एवं देश प्रदेश के टूर ऑपरेटर्स को लाकर भ्रमण की योजना बना रहे हैं लेकिन सबसे ज्यादा आवश्यकता सरकारी प्रोत्साहन कि है जिससे हाडोती ही नहीं पूरे राजस्थान का पर्यटन विकास हो सके । माहेश्वरी ने कहा की पर्यटन से आज भी कई देशों की अर्थव्यवस्था चल रही है राजस्थान सरकार की अर्थव्यवस्था की मुख्य धुरी पर्यटन खनन एवं कृषि है अगर पर्यटन विकास में राजस्थान सरकार द्वारा ध्यान दिया जाए तो देश ही नहीं पूरे विश्व में अपनी धाख जमा सकता है और निश्चित ही हम राजस्थान राज्य के पर्यटन विकास में अग्रसर हो सकता है ।
होटल फेडरेशन आफ ऑफ़ राजस्थान कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जवाहर बंसल ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल एवं समस्त होटल फेडरेशन के पदाधिकारीयों मे समक्ष हाडौती के पर्यटन स्थलों काकी विस्तृत जानकारी एवं कनेक्टिविटी की जानकारी दी एवं राज्य के अन्य पर्यटक क्षेत्रों से हाडोती के पर्यटक सेक्टर को जोड़े जाने की बात कही ।
इस अवसर पर होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह ने कहा कि होटल फेडरेशन आफ राजस्थान उन संभागों पर सबसे ज्यादा ध्यान दे रही है जहां पर भरपूर पर्यटन स्थल होते हुए भी उन स सम्भागो का पर्यटन दृष्टिकोण से समुचित विकास नहीं हो पा रहा है हमने इसी दृष्टिकोण को नजर रखते हुए हाडोती संभाग के अध्यक्ष पद पर अशोक माहेश्वरी और आज बीकानेर संभाग के अध्यक्ष पद पर गोपाल अग्रवाल को मनोनीत किया है जो सभी को साथ लेकर इस दिशा में ठोस कार्यवाही करेंगे होटल फेडरेशन राज्य के संपूर्ण पर्यटन विकास के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है ।
इस अवसर पर बीकानेर संभाग के नवनियुक्त संभागीय अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने आश्वस्त किया कि वह बीकानेर संभाग के पर्यटन के समुचित विकास के लिए कार्य करेंगे । कार्यक्रम में टोटल फेडरेशन आफ राजस्थान के कोषाध्यक्ष संदीप गोगिया कार्यकारिणी सदस्य जवाहर बंसल सुभाष शर्मा सीताराम शर्मा डॉक्टर सत्य प्रकाश आचार्य विजय आचार्य ओम सारस्वत जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मंजू नेन गोदारा बीकानेर संभाग के पदाधिकारी मोहन सुराणा श्याम सुंदर चौधरी चंद्र मोहन जोशी कुंभराज सिंह सुभाष मित्तल सहित कई होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के पदाधिकारी एवं बीकानेर के होटल व्यवसाई मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन रविंद्र हर्ष ने किया


