लोकसभा अध्यक्ष द्वारा 9 बाघ छोड़े जाने की घोषणा का होटल फेडरेशन आफ राजस्थान में स्वागत किया ।
कोटा 9 अगस्त 2024 /स्मार्ट हलचल/हाडौती को पर्यटन के मानचित्र पर ले जाने के प्रयासों के मुहिम को लेकर कल दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में मुकुंदरा व रामगढ़ बाघ परियोजना में 9 बाघो को छोड़ने के निर्णय का होटल फेडरेशन आफ राजस्थान ने स्वागत किया है । होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा सभांग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने बताया कि पिछले 10 वर्ष पूर्व मुकुंदरा एवं रामगढ़ बाघ परियोजना घोषित हो चुकी थी परंतु जिस गति से इसका विकास होना चाहिए था वह नहीं हो पाया जबकि हाड़ोती में संपूर्ण एतिहासिक पर्यटक स्थलों की मौजूदगी को देखते हुए मुकुंदरा एवं रामगढ़ बाघ परियोजना पर्यटन के दृष्टिकोण से अपने आप में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है जिसके बिना पर्यटकों को हाड़ोती में आमंत्रित नहीं किया जा सकता इन कमियो के चलते हाडौती पर्यटन स्थलों से भरपूर होंगे हुए भी यहा पर्यटक स्थलों का विकास नहीं हो पाया है । माहेश्वरी ने कहा कि हम हमारे नजदीक ही विश्व व देश में प्रसिद्ध रणथंबोर बाघ परियोजना की ओर देखते हैं तो वहां गत वर्ष ही 6.5 लाख देसी विदेशी पर्यटकों ने भ्रमण किया जिसके माध्यम से सरकार को प्रवेश शुल्क के माध्यम से ही 60 करोड रुपए की आय हुई साथ अन्य क्षेत्रों में भी करीब 3 हजार करोड़ का व्यवसाय रणथंबोर अभ्यारण से मिला है जिससे सरकार को अन्य राजस्व की भी आमदनी हुई है माहेश्वरी ने कहा कि मुकुंदरा व रामगढ़ अभ्यारण का भी का भी उतना ही क्षेत्र जितना रणथंबोर का है और बाघों के रहने के लिए यह बेहतरीन जगह है यह क्षेत्र अपने आप में अभ्यारण भ्रमण के लिए अनुठे जंगल का समावेश है हाडोती मे दोनों बाघ परियोजनाओं के लिए रोड एवं रेल कनेक्टिविटी बेहतरीन है और आने वाले समय में यहां हवाई सेवा शुरू होने से यह देश का ऐसा पहला अभ्यारण होगा जो सीधे हवाई सेवा से जुड़ा होगा हमें पूरा विश्वास से इस घोषणा से पूरे हाडोती क्षेत्र के व्यवसाइयों में खुशी की लहर पैदा हुई है आज निश्चित ही आने वाला समय में हाडोती पर्यटन की दिशा में नई गति को जोड़ेगा जो इस क्षेत्र में रोजगार होटल व्यवसाय के लिए वरदान साबित होगा माहेश्वरी ने कहा कि होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक जो 11 अगस्त को बीकानेर में आयोजित हो रही है जिसमें कोटा के प्रदेश पदाधिकारी भी शामिल हो रहे हैं उन्होंने कहा कि कोटा संभाग में पर्यटन विकास के लिए राज्य के बड़े होटल व्यवसाई एवं निवेशकों को हमने आमंत्रित किया जाएगा लेकिन सरकारी स्तर पर राज्य एवं केंद्र सरकार इस क्षेत्र मे पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए इस क्षेत्र में निवेश करने वालों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जानी चाहिए ताकि हाडोती मे होटल पर्यटन उद्योग का विकास हो सके ।