नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा है कि पहला भारत खिलौना मेला 27 फरवरी से दो मार्च तक ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा. भारतीय खिलौना मेला 2021 के लिए बृहस्पतिवार को शुरू की गई वेबसाइट पर मेले में भाग लेने के लिए बच्चे, अभिभावक, शिक्षक, प्रदर्शक आदि खुद को पंजीकृत कर सकेंगे. इस बात की जानकारी केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने की है.
खराब गुणवत्ता वाले खिलौने किए जा रहे थे आयात
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने वेबसाइट की शुरुआत करते हुए कहा है कि करीब एक साल पहले खराब गुणवत्ता वाले खिलौने, आयात किए जा रहे सस्ते खिलौनों से भारतीय खिलौना उद्योग पर बुरा असर पड़ने की शिकायतें मिली थी . उन्होंने कहा है कि इस मामले की जांच एक समिति ने की थी जिसमें पाया गया है कि आयातित प्लास्टिक के खिलौनों में से 30 प्रतिशत में बड़ी मात्रा में रसायन और भारी धातुएं थीं.
मिलेंगे अच्छी क्वालिटी के खिलौने
जो निर्धारित स्तरों से अधिक थी. अन्य खिलौनों में भी गुणवत्ता की कमी पाई गई है. इस वजह से खिलौनों के लिए गुणवत्ता नियंत्रण आदेश जारी किया गया है. इस पहल से यह सुनिश्चित होगा कि भारतीयों की गुणवत्ता वाले खिलौनों तक पहुंच हो. जिससे स्वास्थ्य पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव ना हो और ये इकोनोमिक भी रहे. इससे बुरे असर को भी कम किया जा सकेगा
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |