विद्यार्थियों को बांटे ट्रैकसूट,सूर्य नमस्कार व योगाभ्यास में मिलेगी राहत
मेड़ता रोड
एजाज़ अहमद उस्मानी
स्मार्ट हलचल/मेड़ता रोड के निकटवर्ती गंठिया पीइईओ के बासनी नृसिंह वृसिह विद्यालय मे विद्यार्थियो को ट्रेकशूट वितरित किए। ट्रेकशूट पाकर विद्यार्थियो के चेहरे खिल उठे। उन्होंने कहा ट्रेकशूट से सूर्य नमस्कार एवं योगाभ्यास मे रहेगी सहजता। पीइईओ सुरज नारायण चौहान की अध्यक्षता व पर्यावरण प्रेमी रामचन्द्र पिचकिया के मुख्यातिथ्य मे ट्रेकशूट वितरण समारोह पूर्वक आयोजित हुआ। पीइईओ सुरज नारायण चौहान ने कहा कि विहंगम क्षेत्र और सीमित संसाधनो के रहते विद्यार्थियो का विद्यालय से लगाव हेतु बालक-बालिकाओ को उनके नाप अनुसार ट्रेकशूट तैयार करवाकर शिक्षको का वितरित करना तारीफ के काबिल है। पीइईओ चौहान ने गुणात्मक शिक्षण व्यवस्था के साथ सह शैक्षणिक सहयोग के लिए शिक्षको और अभिभावको का आभार व्यक्त किया। विद्यालय मे प्रत्येक के पढने का अधिकार है यहा से शिक्षा ग्रहण करके सक्षम राष्ट्र और समाज का निर्माण कर पाते है। विद्यार्थियो को प्रोत्साहित करने से नियमित विद्यालय आते है। जिससे उनके शैक्षणिक दृष्टिकोण विकसित होते है। पीइईओ चौहान ने तेरुडा मे प्लास्टिक निर्मित वस्तुओ के बांटने की बजाय स्कूली बच्चो के उपयोगी सामग्री मुहैया करवानी चाहिए। इस कुरीति का खण्डन करते हुए विद्यार्थियो के लिए एक हजार एक सौ नगद राशि उपहार मे दी। पर्यावरण प्रेमी रामचन्द्र पिचकिया ने बताया कि प्राथमिक स्तर पर बालक-बालिकाओ का समुचित शैक्षणिक और व्यवहारिक विकास करने मे शिक्षक अभिभावको की अहम भूमिका रहती है जो इस विद्यालय के शिक्षको ने बेखुबी से निभाया है। शिक्षको ने अपने स्तर पर विद्यालय मे नामांकित बालक-बालिकाओ को उनके नाप अनुसार ट्रेकशूट तैयार करवाकर वितरित किए। संस्था प्रधान रतनलाल ताडा ने बताया कि विद्यालय परिसर को हरितमय रखने के लिए चारदिवारी निर्माण भी अपने स्तर पर करवाया। संस्था प्रधान ने अतिथियो अभिभावको का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन शिक्षक गजेन्द्रसिह राठौङ ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ लिपिक गोरधनदास वैष्णव वरिष्ठ प्रबोधक गजेन्द्रसिह राठौङ मोहनसिह शेखावत घेंवरराम रियाङ खेताराम धौलिया मेवाराम बेङा ढगलाराम संतोषराम मुण्डेल कुक कम हेल्पर भंवरी गेन्दु देवी सहित विद्यार्थियो की सहभागिता रही।