राजेश कोठारी
करेड़ा। थाना क्षेत्र के कलकीपुरा चौराहे के पास तेज गति से गलत दिशा से आये टैक्टर ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे हादसे में बाइक सवार चार युवक घायल हो गए। जिसमें से दो की हालत गंभीर होने से भीलवाड़ा रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार कलकीपुरा चौराहे के पास बुधवार दोपहर गलत दिशा से तेज गति से एक टैक्टर चालक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार रणजीत पिता गोपी लाल, कालू पिता बाबू राम, महेंद्र पिता भंवर लाल,व किशन गम्भीर रूप से घायल हो गए । चारों घायलों को आसींद चिकित्सालय ले जाया गया। जहां रणजीत व कालू की हालत गंभीर होने से भीलवाड़ा रेफर किया गया जहां ट्रामा वार्ड में इलाज जारी है। विदित रहे कि चारों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर शिवपुर से आसींद की ओर जा रहे थे। इधर जब थानाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर से जानकारी चाही तो बताया कि अभी तक किसी ने रिपोर्ट नहीं दी रिपोर्ट आयेगी तो कार्यवाही करेंगे ।