भीलवाडा । पंडेर थाना क्षेत्र के बेरी गांव में एक विवादित मामला सामने आया है। ट्रैक्टर ड्राइवर घीसु लाल धाकड़ ने आरोप लगाया है कि जमाल खान और उनकी पत्नी ने उनके साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। घीसु लाल धाकड़ ने बताया कि वह करीब 15-20 साल से सद्दाम निवासी बेरी के ट्रैक्टर को चला रहे हैं और ट्रैक्टर के कृषि कार्यों और नगद दिए पैसे के लेनदेन का हिसाब रखता हैं। जब उन्होंने जमाल खान से पैसे मांगे, तो उन्होंने गाली-गलौज की और पैसे देने से इनकार कर दिया। घीसु लाल ने आरोप लगाया है कि जमाल खान और उनकी पत्नी ने मुझे जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में घीसु लाल धाकड़ ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और न्याय की मांग की है।