100 मन बजरी से भरे ट्रैक्टर के साथ चालक गिरफ्तार
बानसूर । स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती बास दयाल थाना पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ़ कार्रवाई करते हुए 100 मन बजरी से भरे एक टैक्टर के साथ चालक को गिरफ्तार किया हैं। थाना प्रभारी किशन लाल बैरवा ने बताया कि पुलिस के अवैध खनन के खिलाफ चलाएं जा रहें विशेष अभियान के तहत पुलिस की टीम ने थाना क्षेत्र के बड़ागांव, बिलाली औंर जैतपुर में दबिश देकर नयानगर से एक टैक्टर सहित चालक को गिरफ्तार किया है।मांडली निवासी इंद्राज गुर्जर टैक्टर में 10 लाख रुपए कीमत की 100 मन अवैध बजरी लेकर जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया।