राधेश्याम बांगड़
गेंदलिया।स्मार्ट हलचल/कस्बे से एक किलोमीटर दूर स्थित अन्नपूर्णा माता मंदिर के जंगल में ट्रैक्टर चालक ने पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी । बड़लियास थानाधिकारी सिद्धार्थ प्रजापत ने बताया कि नागौर निवासी शंकर पिता मन्ना राम मेघवाल (52) बनास नदी से गेंदलिया तक निर्माणाधीन सड़क पर ट्रैक्टर चलाने का कार्य करता था मंगलवार रात को नीम के पेड़ पर रस्से से गले में फंदा लगाकर जान दे दी। ग्रामीणों की सूचना पर बड़लियास पुलिस मौके पर पहुंची । बड़लियास पुलिस का कहना है कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। परिवार जनों को सूचना दी गई है परिवार जनों के आने के बाद ही कारणों का पता लग पाएगा ।