Homeभीलवाड़ापुलिस थाना कारोई द्वारा ट्रेक्टर चोरी की घटना का 05 दिनो मे...

पुलिस थाना कारोई द्वारा ट्रेक्टर चोरी की घटना का 05 दिनो मे खुलासा

घटना मे लिप्त दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर ट्रेक्टर मय कल्टी को जब्त किया

भीलवाडा । स्मार्ट हलचल/जिले मे चोरी, नकबजनी व लूट की वारदातों के खिलाफ कार्यवाही एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु श्री रोशन पटेल आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सहाडा के निर्देशन व श्री रविन्द्रप्रताप सिह आरपीएस वृताधिकारी, वृत गंगापुर के सुपरविजन मे श्री लक्ष्मीनारायण गुर्जर उ.नि. थानाधिकारी, थाना कारोई के नेतृत्व में टीम गठित कि गई।
घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनाक 07.12.2024 को प्रार्थी रामलाल पिता गोपीलाल कुम्हार निवासी सोनियाणा थाना कारोई जिला भीलवाडा ने रिपोर्ट पेश कि कि 05.12.2024 को शाम को 4 बजे मेरा टेक्टर स्वराज 735 बिना नम्बरी मेर घर के बाहर खडा किया था। जिसको रात्रि मे अज्ञात चोर चुरा कर ले गये। जिसकी मेने गांव व आस-पास काफी तलाश कि पर नही मिला। टेक्टर के पिछे हल जोतन कि कलटी व उस पर लकडी पावटा बन्दा हुआ था। उक्त रिपोर्ट पर प्र.स. 202/2024 धारा 303(2) बीएनएस मे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
गठीत टीम द्वारा किया गया प्रयास:- गठित टीम द्वारा करीब 08 सीसीटीवी केमरो के फुटेज देखते हुए, सम्पति सम्बधी चालानशुदा अपराधियो से पुछताछ करते हुए टीम द्वारा कडी मेहनत और लगन से प्रकरण दर्ज होने के 05 दिनांे के भीतर चोरी का खुलासा करते हुए दो व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया।
गठित थाना पुलिस टीम कारोईः-
1. श्री लक्ष्मीनारायण गुर्जर उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कारोई
2. श्री जेठमल एएसआई चौकी ईचार्ज पोटला पुलिस थाना गंगापुर
3. श्री राजेश कुमार हैडकानि 876 पुलिस थाना कारोई
4. श्री गोपालराम कानि 797 पुलिस थाना कारोई
गिरफ्तार अभियुक्त:-
1. शम्भुलाल पिता रतनलाल उम्र 21 साल निवासी लालपुरा थाना राशमी जिला चितोडगढ।
2. लोकेश पिता हरलाल उम्र 20 साल निवासी लालपुरा थाना राशमी जिला चितोडगढ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES