बानसूर ।स्मार्ट हलचल /हरसौरा थाना पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ़ कार्रवाई करते हुए अवैध खनन बजरी से भरे हुए टैक्टर ट्रॉली सहित चालक कों गिरफ्तार किया हैं। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रविवार को पुलिस गश्त के दौरान राठौड़ा का बास में हमीरपुर की तरफ आते हुए एक टैक्टर को पुलिस ने पकड़ा है। जिसमें हरे रंग का तिरपाल व ट्रॉली में तीन चार फट्टे लगाकर ओवरलोड 12 टन बजरी भरी हुई थीं। जिसको लेकर पुलिस ने टैक्टर चालक से खनन बजरी को लेकर बिल बिल्टी के बारे में पूछा गया तो चालक ने बिल बिल्टी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। पुलिस ने टैक्टर को ट्रॉली सहित कब्जे में लेकर चालक हवासिंह गुर्जर निवासी ढाकला को गिरफ्तार कर खनिज विभाग अलवर को इसकी सूचना दी हैं। खनिज विभाग द्वारा अवैध खनन को लेकर मामला दर्ज़ किया गया हैं।