अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने मंदिर की दीवार तोड़ी।नहीं रुक रहा अवैध परिवहन।
महेंद्र कुमार सैनी
नगरफोर्ट/स्मार्ट हलचल/तहसील मुख्यालय सहित क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन व चेजा पत्थर का कारोबार प्रशासन की मेहबानी से फल – फूल रहा है । अवैध बजरी परिवहन करते समय तहसील मुख्यालय के मिलन चौराहे पर ड्राइवर की लापरवाही से अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली शिव मंदिर की दीवार से जा टकराई ,जिससे मंदिर की दीवार टूट गई । यह तो गनीमत रही कि हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई । ग्रामीणों ने बताया कि सुबह 8:00 बजे के करीब में मिलन चौराहे पर तेज गति से आया अवैध बजरी से भरा ट्रेक्टर ट्रॉली मंदिर की दीवार से जा टकराया । जबकि चौराहे पर आबादी होने के कारण छोटे बच्चे व मोहल्ले वासी घूमते रहते है , बावजूद मेंन बाजार से होते हुए अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्राली तेज गति से चौराहे से गुजरते है । दीवार तोड़ अवैध बजरी से भरे ट्रेक्टर – ट्रॉली को ड्राइवर लेकर मोके से फरार हो गया । जिसकी सूचना नगरफोर्ट थानाधिकारी दिलीप सहल को दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नही होने से पुलिस प्रशासन के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है । तहसील क्षेत्र में खनन परिवहन का जोर इतना है कि बड़े माफियाओं के आगे कार्रवाई करने वाले नतमस्तक है। खनन व परिवहन माफियाओं के पास कार्रवाई होने से पहले ही तुरंत सूचना पहुंच जाती है। जिसके चलते बेलगाम बजरी व चेजा पत्थर माफियाओं के हौसले पस्त होने का नाम नहीं ले रहा है। इस अवैध धंधे के कारण यहां रेत-बजरी व चेजा पत्थर का अवैध व्यापार भी जोर-शोर से पनपता जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि आबादी क्षेत्र से आने वाले अवैध बजरी व चेजा पत्थर से भरे ट्रेक्टर – ट्रॉली पर कार्रवाई की जाये ।