(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर|स्मार्ट हलचल|वन विभाग की घाटा रेंज ने गुरुवार को अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कस्बे की कूल कुंड से पत्थरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रोली जब्त की। रेंजर जितेन्द्र ने बताया कि मोहनलाल पुत्र यादराम निवासी नारायणपुर द्वारा ट्रैक्टर-ट्रोली में पत्थर भर कर ले जा रहा था। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर-ट्रोली को पकड़ लिया। हालांकि ट्रैक्टर चालक मौके से भागने में सफल हो गया। वन विभाग ने पत्थरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रोली को सीज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग का कहना है कि क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।


