(हरिप्रसाद शर्मा)
अजमेर/ स्मार्ट हलचल|जिले के पीसांगन थाना क्षेत्र में अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। यह कार्रवाई राज्य सरकार के आदेशानुसार चलाए जा रहे अवैध बजरी खनन, परिवहन एवं भंडारण विरोधी अभियान के तहत की गई।वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई
पीसांगन थानाधिकारी प्रहलाद सहाय ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. दीपक कुमार शर्मा तथा वृत्ताधिकारी पुष्कर के सुपरविजन में पुलिस टीम गठित की गई थी। टीम द्वारा क्षेत्र में लगातार निगरानी और गश्त की जा रही थी, इसी दौरान अवैध बजरी परिवहन की सूचना प्राप्त हुई।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई
प्रहलाद सहाय के अनुसार सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका। जांच के दौरान सामने आया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली बिना किसी वैध रवन्ना और अनुमति के बजरी का परिवहन कर रही थी। इस पर पुलिस ने मौके पर ही ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया और उसमें भरी बजरी को सुरक्षित स्थान पर खड़ा करवाया।
कानूनी कार्रवाई और विभाग को सूचना
पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध खान एवं खनिज अधिनियम सहित संबंधित धाराओं में कार्रवाई की है। मामले की जानकारी खनिज अभियंता, खान एवं भू-विज्ञान विभाग, जिला अजमेर को भी दी गई है, ताकि नियमानुसार आगे की प्रक्रिया पूरी की जा सके।
अवैध गतिविधियों पर सख्ती का संदेश
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध बजरी खनन और परिवहन किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस प्रकार की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और आगे भी अभियान जारी रहेगा। अवैध खनन में संलिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई में पीसांगन थाना की विशेष टीम शामिल रही, जिसने सुनियोजित तरीके से पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन से जुड़े लोगों में हलचल देखी गई है। पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि अवैध खनन या बजरी परिवहन की जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते प्रभावी कार्रवाई की जा सके।


