संजय चौरसिया
स्मार्ट हलचल/हरनावदाशाहजी क्षेत्र के बिलेड़ी नाका क्षेत्र मे कार्यवाही करते हुए वन विभाग की टीम द्वारा टेक्टर ट्रॉली जब्त की गई। छीपाबड़ौद रेंजर हेमेंद्र कुमार ने बताया कि उप वन संरक्षक महोदय बारां के आदेश की पालना में रेंज स्तर पर गश्ती दल बनाकर अवैध खनन और अवैध परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए रेंज छीपाबड़ौद के बिलेड़ी वन क्षेत्र में अवैध रूप से मोरम खोदकर ट्रैक्टर ट्राली में भरकर परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किया गया है। इस दौरान छीपाबड़ौद रेंजर हेमेंद्र कुमार, गश्ती दल प्रभारी भगवान सिंह, रिंकू मीणा, जितेंद्र भार्गव, गश्ती दल के सह प्रभारी लोकेश सहरिया, लाल सिंह मीणा तथा प्रवीण शर्मा समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।