Homeराजस्थानकोटा-बूंदीट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी एक महिला की मौत,10 जने घायल

ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी एक महिला की मौत,10 जने घायल

(हरि शंकर माली)

दूनी/टोंक। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 जयपुर-कोटा पर जूनिया मोड़ के पास सोमवार शाम को एक ट्रैक्टर मय ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार एक महिला की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस 108 व हाईवे एंबुलेंस की मदद से दूनी अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें टोंक रेफर किया गया। मृतक महिला की पहचान मौसम (35) पत्नी घनश्याम के रूप में हुई है, जो मध्य प्रदेश के बरगवा जिला श्योपुर की निवासी थी। हादसे में घायल हुए लोगों में मृतका का पति घनश्याम, राजकुमार (24), नीलम (16), प्रियांशी (4), पार्वती (30), अकेश, अनुज (6), हंसा (30), अलीखी (35) शामिल हैं। घायलों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक को धीरे चलाने के लिए कहा गया था, लेकिन तेज स्पीड के कारण ये हादसा हुआ है। सभी मजदूर टोडारायसिंह में सीसी रोड का काम समाप्त होने के बाद देवली जा रहे थे। सभी घायल मजदूर एक ही परिवार के हैं और ठेकेदारों के यहां मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं। घायलों में दो जनों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है और कई छोटे बच्चे भी घायल हुए हैं। मृतका का पोस्टमार्टम मंगलवार को होगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES