Homeराज्यपड़ोसी देशों के साथ व्यापार, निवेश संबंधों को मजबूत करने में जुटा...

पड़ोसी देशों के साथ व्यापार, निवेश संबंधों को मजबूत करने में जुटा भारत

शाश्वत तिवारी

नई दिल्ली। भारत अपने पड़ोसी देशों के साथ द्विपक्षीय व्यापार एवं निवेश संबंधों को और मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने के साथ आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने के महत्वपूर्ण अवसरों का पता लगाने के लिए भारत के सबसे प्रमुख व्यापारिक संगठनों में शुमार कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) और इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) ने हाल ही में भूटान और श्रीलंका में अपने प्रतिनिधिमंडलों को भेजा है।
थिम्पू स्थित भारतीय दूतावास ने 3 जुलाई को इंडिया हाउस में लेडीज स्टडी ग्रुप (एलएसजी), इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) के एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के लिए एक विशेष संवादात्मक सत्र आयोजित किया, जिसका नेतृत्व इसकी अध्यक्ष ऋचा अग्रवाल ने किया। इस सत्र में भूटान के शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री ल्योनपो यीज़ांग डी थापा के अलावा भूटान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (बीसीसीएंडआई), भूटान एसोसिएशन ऑफ वूमेन एंटरप्रेन्योर्स (बीएओडब्ल्यूई) के सदस्यों और प्रख्यात उद्यमियों ने हिस्सा लिया।
थिम्पू स्थित भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा भूटान में भारतीय राजदूत सुधाकर दलेला ने भारत-भूटान व्यापार और आर्थिक साझेदारी में उल्लेखनीय वृद्धि पर प्रकाश डाला। उन्होंने संपर्क और व्यापार सुविधा को बढ़ावा देने के लिए दोनों सरकारों द्वारा हाल ही में की गई पहलों को प्रतिनिधिमंडल के साथ साझा किया और दोनों देशों के बीच व्यापार और आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने के महत्वपूर्ण अवसरों पर जोर दिया।
वहीं दूसरी ओर सीआईआई के सीईओ प्रतिनिधिमंडल ने सीआईआई के पूर्व अध्यक्ष और आईटीसी लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संजीव पुरी के नेतृत्व में 29 जून से 2 जुलाई के बीच कोलंबो का दौरा किया। इस दौरान सीआईआई प्रतिनिधिमंडल को श्रीलंकाई राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात करने का अवसर मिला, जिन्होंने भारतीय व्यापार प्रतिनिधियों को एक सहायक आर्थिक माहौल तथा निवेश को बढ़ावा देने और निष्पक्ष एवं पारदर्शी व्यावसायिक प्रथाओं को सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा किए गए रचनात्मक उपायों के बारे में जानकारी दी।
इस यात्रा का एक मुख्य आकर्षण कोलंबो स्थित भारतीय उच्चायोग द्वारा सीलोन चैंबर ऑफ कॉमर्स (सीसीसी) के सहयोग से आयोजित सीईओ गोलमेज सम्मेलन था, जिसमें श्रीलंका भर के प्रमुख व्यापार और उद्योग मंडलों के साथ ही भारतीय उच्चायुक्त संतोष झा ने हिस्सा लिया। भारतीय उच्चायोग ने कहा सीआईआई के सीईओ प्रतिनिधिमंडल की यात्रा ने आर्थिक संबंधों और व्यापार संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए आपसी हितों के विभिन्न क्षेत्रों की सफलतापूर्वक पहचान की। इसने मौजूदा आर्थिक संबंधों को गहरा करने, निवेश-आधारित भागीदारी को बढ़ावा देने और भारत-श्रीलंका के बीच सहयोग के नए रास्ते तलाशने के लिए सीआईआई जैसे शीर्ष भारतीय वाणिज्य मंडलों की प्रतिबद्धता भी जाहिर की।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES