बूंदी- स्मार्ट हलचल|जिले के देई कस्बे मे स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण मे व्यापारी द्वारा परिसर में रखी बोरियां नही हटाने पर व्यापारी का सात दिन के लिए लाईसेंस निलम्बित कर दिया गया।मंडी सचिव फतेहसिंह मीना ने बताया कि मंडी प्रांगण मे व्यापारी द्वारा कवर्ड टीन शेड नम्बर 2, 3 एवं गणेश मंदिर के सामने वाले प्लेटफार्म पर कृषि जिंसो की अस्थाई थप्पीयां अवैध रूप से लगाकर रखी हुई है।
कृषि विपणन निदेशालय जयपुर, मंडी समिति देई के बार बार निर्देश के बाद भी बोरियां नही हटाई गई। वर्तमान में मंडी में खरीफ फसल का पीक सीजन चलने से ऑक्शन एरिया एवं कवर्ड प्लेटफार्म की आवश्यकता होने से नीलामी व्यवस्था बाधित हो रही थी। बार बार मंडी
समिति के निर्देश के बाद भी ध्यान नही देने पर मैसर्स चौथमाता टेडिंग कम्पनी देई का अनुज्ञापत्र सात दिन के लिए निलम्बित कर दिया गया।


