स्मार्ट हलचल/काछोला न्यूज़- कण कण सूं गूंजे जय जय राजस्थान… मरुधर थारा देश में उपजे तीन रत्न…भंवर माने खेलन दो गणगौर… आदि राजस्थानी भजनों पर महिला मंडल की महिलाएं थिरकन पर मजबूर हो गई।कस्बे में माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष -चंद्रकांता मंत्री,
सचिव पिंकी मालू ,
उपाध्यक्ष पुष्पा गगरानी ने बताया कि 51 महिलाओं ने सिर पर फूलों से सजा हुआ पारंपरिक सेवरा धारण कर शोभायात्रा निकाली। गणगौर का पर्व पूरे हर्षोल्लास व पारंपरिक परिधान में सोलह सिंगार करते हुए महिला मंडल की सदस्यों के साथ साथ सभी महिलाओं व युवतियों ने सायं 4 बजे बस स्टैंड स्थित बाग के बालाजी मंदिर से सदर बाजार होते हुए बैंड बाजों के साथ सिर पर फूलों से सजा हुआ पारंपरिक सेवरा लेकर गणगौर माता के लोकगीत गाते हुए एवं नृत्य करते हुए सैकड़ों महिलाएं राजस्थानी वेशभूषा में भगवान श्री लक्ष्मी नाथ के मंदिर में पहुंची । जहां पर विधि विधान के साथ कलश पूजा हुई जिसमें महिलाओं ने सेहरा की पुजा अर्चना की । इस अवसर पर कस्बे की महिलाएं बड़ी तादाद में उपस्थित ।