मनोज खेडेलवाल
स्मार्ट हलचल/महवा उपखंड मुख्यालय पर गुरुवार को पुलिस थाने से यातायात जागरूकता अभियान के तहत स्कूली छात्रों के साथ एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। रैली को पुलिस उपाधीक्षक रमेश तिवारी ने महवा थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी और यातायात टीआई मानसिंह की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पुलिस स्टाफ और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
डीएसपी रमेश तिवारी ने बताया कि यह रैली सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई है, जिसका उद्देश्य आमजन और वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि रैली के माध्यम से वाहन चालकों को यह संदेश दिया गया कि बिना हेलमेट दोपहिया वाहन न चलाएं, शराब पीकर वाहन चलाने से बचें और अन्य ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करें।
थानाधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि यातायात नियमों की जानकारी से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। इसके तहत वाहन चालकों को पंपलेट बांटे गए और उन्हें ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सलाह दी गई। ट्रैफिक प्रभारी मानसिंह ने बताया कि रैली के साथ-साथ सड़क पर मौजूद वाहन चालकों को रोककर जागरूकता के संदेश दिए गए।
समाजसेवी गौ पुत्र अवधेश अवस्थी ने यातायात जागरूकता अभियान का समर्थन करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन न केवल चालान से बचाव करता है बल्कि हमारे जीवन को भी सुरक्षित बनाता है।