कैलाश चौहान
जोधपुर/स्मार्ट हलचल/राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के दौरान पुलिस आयुक्तालय जोधपुर द्वारा यातायात जागरूकता वाहन रैली का आयोजन किया गया|रैली को रिजर्व पुलिस लाइन जोधपुर से पुलिस कमिश्नर जोधपुर तथा डिविजनल कमिश्नर जोधपुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।जो पुलिस लाइन जोधपुर से रवाना होकर शिव मंदिर मोड ,भास्कर सर्किल, खतरनाक पुलिया रोटरी चौराया ,मेडिकल चौराहा श्रीराम एक्सीलेंसी,दलेखान चक्की शास्त्र नगर थाना मोड, घड़ी तिराया, चीरघर मो,ड आखलिया चौराया, मुंबई मोटर, पांचवी रोड, जालोरी गेट ,पूरी तिराया, नई सड़क चौराया,पावटा चौराया, सर्किट हाउस चौराहा ,भाटी चौराया, रातानाडा चौराया, पांचबती चौराया, ग्रीन गेट चौराहा, अरोड़ा सर्कल रिकिया भेरुजी चौराया ,रोटरी से पुलिस आयुक्त कार्यालय के सामने संपन्न हुई।