Homeराजस्थानजयपुरआए दिन लोग सड़क हादसों में गवां रहे जान, आखिर क्यों नहीं...

आए दिन लोग सड़क हादसों में गवां रहे जान, आखिर क्यों नहीं यातायात नियमों को लेते मान ?

आए दिन लोग सड़क हादसों में गवां रहे जान,
आखिर क्यों नहीं यातायात नियमों को लेते मान ?

जीवन है अनमोल, यातायात नियमों का करे पालन

कुमार अंकेश

बानसूर। स्मार्ट हलचल/आजकल देश में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है। आए दिन इतने ज्यादा एक्सीडेंट हो रहे है कि इन्हें नियंत्रित करना बहुत ज्यादा मुश्किल हो गया है। सड़क दुर्घटना के चलते ना जाने कितने ही परिवार उजड़ जाते हैं। अक्सर आए दिन लापरवाही की वजह से सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है। अमूमन लोग यातायात नियमों के उल्लंघन पर सरकार द्वारा की जा रही कार्यवाही व जुर्माने को लेकर सरकार की आलोचना करते है। लेकिन क्या कभी किसी ने यह सोचा है कि सरकार ऐसा क्यों करती है। सरकार यह सिर्फ हमारे भविष्य व जीवन को बचाने के लिए ही करती है। अब सवाल यह उठता है कि जब सरकार इतने यातायात नियम बनाती है और उनका पालन करवाती है, समय-समय पर जागरुकता अभियान चलाती हैं, यहां तक की विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तको में भी सड़क सुरक्षा के बारे में पढ़या जाता है फिर भी सड़क दुर्घटनाएं कम क्यों नहीं हो रही है। सरकार आमजन से अपील करती है कि आमजन यातायात नियमों का पालन करें व सावधानी बरतें। बाइक चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल करें व कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। शराब पीकर वाहन न चलाएं,ओवरटेक ध्यान पूर्वक करें, यातायात बत्तियों का पालन करें, दिशा का ध्यान रखें, वाहन चलाते समय ध्यान भटकाने वाली वस्तुएं जैसे मोबाइल फोन, गाने या वीडियो का प्रयोग ना करें। अन्यथा आपका चालान कट जाएगा। यह सरकार सिर्फ किसी का चालान काटने के लिए नहीं करती है, बल्कि आमजन की सुरक्षा के लिए करती है। सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना रेलवे क्रासिंग पर देखने को मिलती है। लोगों को वहां से जाने की इतनी जल्दी होती है, कि वह फाटक खुलने तक का भी इंतजार नहीं करते हैं। बल्कि फाटक के नीचे होकर अपनी बाइक और साइकिल को निकालने का प्रयास करते हैं। 5-7 मिनट का इंतजार करने के बजाय अपने जीवन को जोखिम में डालते हैं। इतने सड़क हादसे होने के बावजूद भी लोग क्यों नहीं समझ पा रहे है। आखिर वह इस अनमोल जीवन को अपनी लापरवाही के कारण सड़क हादसों की बलि क्यों चढ़ा देते हैं।

यातायात नियमों का करे पालन – डीएसपी जाखड़

क्षेत्र में बढ़ते सड़क हादसों को लेकर स्थानीय डीएसपी सुनील जाखड़ ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों का सावधानीपूर्वक पालन करें ताकि सड़क हादसों को नियंत्रित किया जा सके। जीवन अनमोल है इसे अपनी लापरवाही की भेंट ने चढ़ाए। पुलिस भी यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने हेतू अभियान चलाती है व लोगों को जागरूक करने के लिए निरंतर कार्यरत है

लापरवाही छोड़ लोग अपनी जिम्मेदारी को समझे- आर सी यादव

सड़क हादसे में शिकार घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले व दिन रात मानव सेवा में लगे रोटी बैंक निःशुल्क एंबुलेंस संचालक आर सी यादव ने कहा कि लोग लापरवाही को छोड़कर अपनी जिम्मेदारी समझे ताकि सड़क हादसों को नियंत्रित किया जा सके और आए दिन हो रहे सड़क हादसों के शिकार हो रहे लोगों को बचाया जा सके

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
Amar Singh Ji
ankya
saras bhl
jadawat ji
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES