स्मार्ट हलचल दिलीप जैन
चौमहलास्मार्ट हलचल/आखिर कार लम्बे इंतजार के बाद बुधवार से दिल्ली मुंबई रेल मार्ग पर गेट नंबर 32 पर निर्माणधीन अंडर पास से आवागमन शुरू कर दिया गया जिससे क्षेत्र के लोगो में खुशी है,अंडर पास अभी निर्माणधीन है इसमें अभी और कार्य होने बाकी है ,लोगो को हो रही परेशानी को देखते हुए इसे आवागमन के लिए चालू कर दिया गया है।
दिल्ली मुंबई रेल मार्ग पर स्थित गेट नंबर 32 की सम पार रेलवे फाटक को गत 1 जनवरी से स्थाई रूप बंद कर इस पर अंडर पास का निर्माण कार्य शुरू कर दिया था 8 माह से इस मार्ग पर आवागमन बंद था जिस कारण कस्बे वासियों सहित क्षेत्र के लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था,वाहन चालकों को चौमहला आने के लिए करीब पांच किलोमीटर घूम कर बाईपास से चौमहला आना पड़ रहा था,राहगीर जान जोखिम में डाल कर रेल पटरियां पार कर रहे थे,क्षेत्र के नागरिकों व्यापार संघ द्वारा लगातार रेलवे के अधिकारियों,जिला कलेक्टर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर कार्य शीघ्र पूरा कराकर आवागमन शुरू करने की मांग की जा रही थी। बुधवार से इस अंडर पास से आवागमन शुरू कर दिया गया जिस पर कस्बे वासियों ने प्रसन्नता व्यक्त की। ग्राम पंचायत द्वारा राहगीरों की सुविधा के लिए अस्थाई लाइट की व्यवस्था कर दी गई।
बाक्स
अंडर पास का कार्य करीब 80 प्रतिशत पूर्ण हो गया है ,दोनो ओर साइड की कुछ फिट दिवाले बनाना शेष है जो आवागमन जारी रहते भी पूरी हो सकेगी,साथ ही इस पर टिन शेड, बरसात के पानी निकासी के लिए पाइप डाले जाने है जिसका कार्य जारी है ,बरसात के पानी को पाइप डाल कर एक किमी दूर बह रहे नाले में डाला जायेगा ठेकेदार द्वारा पाइप डालने के लिए खुदाई की जा चुकी है वर्तमान में खोदी गई नाली से पानी अंडर पास से बाहर जा रहा है, वेकल्पिक व्यवस्था के लिए अंडर पास में इलेक्ट्रिक मोटर भी लगाई जाएगी, अंडर पास के बाहर की ओर दोनो साइडो में मिट्टी भरी जानी है तथा इस पर सीसी की जाएगी।
बाक्स
चौमहला की भौगोलिक स्थिति ऐसी है की दिल्ली मुंबई रेल लाइन कस्बे के मध्य गुजर रही है यही रेलवे फाटक नंबर 32 थी यही अंडर पास का निर्माण हुआ,अंडर पास के एक और आधी से अधिक आबादी मुख्य बाजार स्थित है तो दूसरी ओर आधी से कम आबादी अस्पताल,बस स्टेंड,तहसील, एसडीएम आफिस,पुलिस थाना,कृषि उपज मंडी अदालत,मुक्तिधाम स्थित है,जिस कारण लोगो को आवागमन में परेशानी हो रही थी।
बाक्स
इस मार्ग पर आवागमन बंद होने से कस्बे का व्यापार व्यवसाय चौपट हो गया था ,व्यापारी लगातार इस मार्ग को चालू करने की मांग कर रहे थे,अंडर पास से आवागमन शुरू होने से व्यापारियों ने राहत की सांस ली।