स्मार्ट हलचल/पावटा/कोटपूतली के पुतली कट ओवर ब्रिज पर सोमवार से यातायात का आवागमन शुरू हो गया है। यह जानकारी एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजय आर्य ने दी। आपको बता दे की पिछले काफी समय से अधूरे ओवरब्रिज के निर्माण के चलते कोटपूतली शहर में यातायात की व्यवस्था प्रभावित हो रही थी। कोटपुतली- बहरोड़ जिला प्रशासन द्वारा एनएचएआई के साथ समन्वय से काम करते हुए अधूरे ओवरब्रिज का निर्माण पूर्ण करवाया। इस समस्या के समाधान के लिए कोटपुतली-बहरोड जिला कलक्टर द्वारा निरंतर साप्ताहिक समीक्षा बैठकों में एनएचएआई के प्रतिनिधियों को समय-समय पर निर्देश प्रदान किये गये थे ।