Homeराजस्थानगंगापुर सिटीयातायात व्यवस्था एवं जाम की स्थिति से निपटने को लेकर वतन फाउंडेशन...

यातायात व्यवस्था एवं जाम की स्थिति से निपटने को लेकर वतन फाउंडेशन पदाधिकारी व पत्रकार यातायात पुलिस प्रभारी से मिले

मदन मोहन गर्ग

स्मार्ट हलचल/ सवाई माधोपुर ।जिला मुख्यालय के पुराने शहर खंडार बस स्टेंड,अंबेडकर सर्किल क्लेक्ट्रेड के सामने,मुख्य डाक घर सब्जी मंडी,सर्किल , मेन बजरिया शर्मा होटल सर्किल पर वाहनों के जमावड़े तथा अस्थाई वाहन स्टेंड बनने के कारण बिगड़ती यातायात व्यवस्था,खासकर हम्मीर ब्रिज पर लगने वाले जाम से उत्पन्न स्थिति और आमजन को जाम से केसे निजात मिले इस बात को लेकर रविवार को सामाजिक संगठन वतन फाउंडेशन के पदाधिकारी एवं पत्रकार यातायात प्रभारी पंजाब सिंह व सहायक उप निरीक्षक साबिर खान से उनके कार्यालय में मिले।
वतन फाउंडेशन के मुखिया हुसैन आर्मी ने बताया कि दोनो यातायात पुलिस अधिकारियों ने प्रतिनिधि मण्डल की बात को धैर्य से सुना और व्यवस्था को केसे सुधारा जाए इस पर खूब मंथन किया। दोनो पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये समस्या जल्दी ही ठीक हो जाएगी ।उन्होंने कहा कि ब्रिज की चौड़ाई का कार्य चल रहा है,इसके पूरा होने के बाद इतनी समस्या नही रहेगी।उन्होंने भी स्वीकार किया और प्रतिनिधि मण्डल ने भी कहा कि ब्रिज चौड़ाई कार्य बहुत ही धीमी गति से चल रहा है,इसे में इसको पूरा होने में साल से अधिक समय लगेगा ऐसे में फिलाल जाम से निजात पाने के लिए कोई वेकल्पिक व्यवस्था होना जरूरी है।
यातायात पुलिस प्रभारी पंजाब सिंह और साबिर खान ने कहा की आप लोग इस बारे में सुझाव दे ताकि हम लोग उच्चाधिकारियों से चर्चा कर समस्या के समाधान का हर संभव प्रयास कर सकें।
चर्चा के दौरान वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा ने सुझाव दिया की हम्मीर ब्रिज पर वन वे ट्रैफिक व्यवस्था बनाई जावे इसके लिए अस्थाई रूप से हम्मीर सर्किल से सिविल लाइंस चौराहे तक सड़क के बीचमे पाइप गाड़ कर उनपर चैन या मोटा रस्सा बांध कर ये व्यवस्था की जावे या इंडेन गैस गोदाम से कालेज होते हुए टोंक बस स्टेंड,प्रेम मंदिर सिनेमा के पीछे तक अंडर पास बनाया जावे।इसी प्रकार पत्रकार नरेन्द्र शर्मा ने पुराने शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए बसों का संचालन रामद्वारे के पास पुराने बस स्टेंड से संचालित करवाने का सुझाव दिया जबकि वतन फाउंडेशन मुखिया हुसैन आर्मी ने रेलवे स्टेशन परिसर से शहर बजरिया आने जाने वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगाने था प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक नगर परिषद क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध का सुझाव दिया।
यातायात पुलिस प्रभारी पंजाब सिंह ने सुझावों को उचित बताते हुए उच्चाधिकारियों से चर्चा करने का भरोसा दिलाया साथ ही उन्होंने प्रतिनिधि मण्डल प्रतिनिधियों के साथ समूची यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मौके पर साथ चल कर हालातो से रूबरू होने की बात की ,इस पर सभी ने अपनी सहमति भी दे दी।प्रतिनिधि मण्डल में वतन फाउन्डेशन के मुखिया हुसैन आर्मी, फाउन्डेशन के सदस्य उरूज हुसैन, इल्तान खान, पत्रकार एवं फाउन्डेशन सदस्य नरेन्द्र शर्मा वरिष्ठ पत्रकार एवं फाउन्डेशन सदस्य राजेश शर्मा शामिल थे।
फाउन्डेशन की परंपरा अनुसार यातायात पुलिस प्रभारी पंजाब सिंह का माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES