सादुलपुर- (बजरंग आचार्य)
राजगढ़ के निकटवर्ती गांव न्यांगली में हेयर सैलून चलाने वाले एक युवक की सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दौरान हिसार के अस्पताल में मृत्यु हो गई। मृतक के साले की रिपोर्ट पर राजगढ़ थाने में कंटेनर चालक के खिलाफ तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है।
दुर्घटना का विवरण
पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार, 28 नवंबर 2025 को रणसिंह पुत्र रामकरण (40) निवासी किशनपुरा ने राजगढ़ थाने में उपस्थित होकर एक रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया गया है कि उनका साला, सन्नी पुत्र कृष्ण (29) निवासी दाणी केंदू, तहसील हांसी (हरियाणा), गांव न्यांगली, तहसील राजगढ़ में हेयर सैलून की दुकान चलाता था।
इलाज के दौरान मौत
दिनांक 26 नवंबर 2025 को शाम लगभग 7:00 बजे सन्नी अपनी मोटरसाइकिल (HR 21 K 9970) पर सवार होकर न्यांगली से किशनपुरा अपने गांव आ रहा था। वह गांव मांगला से थोड़ा आगे पहुंचा, तभी सामने से किशनपुरा की तरफ से आ रहे एक कंटेनर (RJ 10 GB 2952) के चालक ने अपने वाहन को तेज गति और लापरवाही से चलाते हुए सन्नी की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।
इस टक्कर से सन्नी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद संजय निवासी मांगला और अन्य लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर घायल को राजगढ़ के रिद्धि-सिद्धि अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद, सन्नी को बेहतर इलाज के लिए सर्वोदय अस्पताल हिसार रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
मामला दर्ज
पुलिस ने रणसिंह की रिपोर्ट के आधार पर कंटेनर चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281 और 106(1)बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की आगे की जाँच हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार को सौंपी गई है।


