रोहित सोनी
आसींद । आसींद के निकटवर्ती बदनोर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ हो गया। NH 158 पर नाहरमंगरा गांव के पास दो ट्रेलर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों ट्रक के चालक गम्भीर घायल हो गए। इस दौरान घायलाें को आसींद सीएचसी ले जाते समय एक की रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं दूसरे को सीएचसी बदनौर में प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई। जानकारी अनुसार बदनौर की ओर से खाली ट्रोला तेज रफ्तार में आसीन्द की ओर जा रहा था। वहीं दूसरा ट्रोला चितौड़गढ़ से सीमेंट के कट्टे भरकर जोधपुर की ओर जा रहा था। इस बीच नेशनल हाईवे 158 भीलवाडा मार्ग स्थित नाहरमंगरा गांव के पास दोनों ट्रोले की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें एक ट्रोले का केबिन ड्राइवर सहित सड़क से नीचे झाड़ियों में जा गिरा, जिससे ड्राइवर बच गया। वहीं दूसरे ट्रोले का चालक केबिन में फंस गया। राहगीर की सूचना पर बदनौर पुलिस थानाधिकारी राज दीपेंद्र सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों ने जेसीबी और लोडर की सहायता से केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला। एक घंटे की मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाल लिया गया। इस दौरान हाईवे पर एक घंटे तक दोनों ओर लंबा जाम लग गया। थानाधिकारी राज दीपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि दुर्घटना में चालक भंवर सिंह पुत्र खुशाल सिंह राजपूत 38 वर्ष निवासी देशु तहसील शेरगढ़ जिला जोधपुर घायल हो गया। वहीं दूसरे ट्रेलर का चालक बलवीर गुर्जर पुत्र शिवदयाल गुर्जर 30 वर्ष निवासी केरोट थाना भिनाय जिला केकड़ी की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।