भीलवाड़ा । पुर थाना पुलिस ने ट्रेलर चोरी की वारदात का महज 48 घंटो में खुलासा कर दिया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया की आरोपियों को पकड़ने और मामले का त्वरित खुलासा करने के लिए पुर थाना प्रभारी पुष्पा कासोटिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया । इस मामले में आरोपित रामरूप मीणा निवासी देवाखेड़ा जिला टोंक और रोहित मीणा देवाखेडा को गिरफ्तार किया है । आरोपियों को गिरफ्तार करने में तकनीकी सहायता जिसने विशेषकर सीसीटीवी काफी मददगार साबित हुए । आरोपियों ने जिंदल कंपनी की पार्किंग से 26 जुलाई को ट्रेलर चुराया था । 28 जुलाई को प्रार्थी भेरूलाल जाट जब पार्किंग में पहुंचा तो ट्रेलर वहां खड़ा नही मिला । जिसके बाद पुर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई । टीम ने तत्परता दिखाते हुआ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । टीम में हैड कांस्टेबल अनिरुद्ध सिंह, सुरक्षा कुमार, विनोद कुमार शामिल थे ।