—->बड़ा जन हादसा टला, 4 में से 2 गम्भीर घायल टोंक जिला मुख्यालय अस्पताल रेफर।
—–>ग्रामीणों की सूचना पर अलीगढ़ थाना प्रभारी पवन चौधरी, चिकित्सा प्रभारी डॉ. गिरीश कटारिया पहुंचे मौके पर।
महेंद्र कुमार सैनी
स्मार्ट हलचल/नगर फोर्ट उपखंड उनियारा के अलीगढ़ बाईपास पर नेशनल हाईवे 116 पर तड़के एक सड़क हादसा हो गया दिल्ली से इंदौर जा रही एक बस और सीमेंट के ट्रेलर में भीषण टक्कर हो गई, जिसमें चार लोग घायल हो गए।ग्रामीणों की सूचना से मिलते ही अलीगढ़ थाना प्रभारी पवन चौधरी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को तुरंत सामुदायिक चिकित्सालय अलीगढ़ पहुंचाया।अलीगढ़ बाईपास पर नेशनल हाईवे 116 पर बड़ा जन हादसा होने से टला, बुधवार अलसुबह 3 बजे करीब की बताई जा रही हैं दुर्घटना, दिल्ली मुम्बई हाईवे से उतरकर जोधपुर जा रही स्लीपर बस को अलीगढ़ कस्बा के पास बाईपास पर ट्रेलर ने मारी टक्कर, बस व ट्रेलर चालक गंभीर घायल अवस्था में टोंक रेफर, दो अन्य यात्रियों के भी आई हल्की चोटे, घायलों का अलीगढ़ सीएचसी अस्पताल में कराया गया प्राथमिक उपचार,अलीगढ़ कस्बा के छपन्या तालाब बाईपास कट आउट के सामने हुआ हादसा, हादसे में बस व ट्रेलर के आगे का हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त, गस्त कर रही अलीगढ़ थाना पुलिस ने घायलों को तुरंत अलीगढ़ सीएचसी अस्पताल पहुंचाकर कराया ईलाज,बस दुर्घटना की सूचना पर अलीगढ़ सीएचसी चिकित्सा प्रभारी डॉ. गिरीश कटारिया भी रात्रि को मय मेडिकल टीम के पहुंचे थे मौके पर, जहां से 2 गंभीर घायलों के चोटें होने पर ईलाज के लिए टोंक जिला मुख्यालय किया गया हैं रेफर, पुलिस जानकारी अनुसार घायल चालक व यात्री क्रमशः जोधपुर भीलवाड़ा व रोहतक (हरियाणा) के निवासी बताए जा रहे,फिलहाल अलीगढ़ पुलिस हादसे के कारणों की वजह को नहीं कर पा रही हैं स्पष्ट, हाईवे पेट्रोलिंग वाहन व क्रेन बुलाकर यातायात सुचारू करवाक क्षतिग्रस्त ट्रेलर व बस को सुरक्षार्थ अलीगढ़ थाने पर करवाया खड़ा, तेज रफ्तार व ओवरलोड वाहनों से लगातार बढ़ रहे हैं सड़क हादसे,पुलिस ने शुरू की जांच।


