मुकेश खटीक
मंगरोप।शुक्रवार शाम कों कस्बे में स्थित खटीक मौहल्ले के मेगा हाइवे के विकट मोड़ पर ट्रेलर ने बाइक सवार कों चपेट में ले लिया जिससे एक युवक घायल हों गया।बताया जा रहा है की युवक का एक पैर व हाथ फेक्चर हो गए है।आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायल कों जिला चिकित्सालय भिजवाया है जहां उसका इलाज चल रहा है।घटना के बाद चालक मौके से फरार हों गया।आसपास के लोगों ने पुलिस कों फोन पर सुचना दी।मौके पर लोगों की भीड़ जमा हों गई।घटना स्थल पर एक घंटे देरी से पहुंचने पर पुलिस कों ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा।पुलिस ने लोगों से समझाईस की।एएसआई जोगेंद्र सिंह ने बताया की कुम्हारिया निवासी 42 वर्षीय सांवरमल वैष्णव हमीरगढ़ की ओर जा रहा था आमा रोड की तरफ से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी जिससे युवक के हाथ ओर पैर में चोटे आई है।युवक कों लोगों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती करवा दिया जहां उसका इलाज चल रहा है।युवक के साथ उसका 14 वर्ष का बेटा भी था लेकिन उसको किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पंहुचा है।युवक की बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हों गई है।युवक परिवार में इकलौता कमाने वाला है उसके चार लड़किया व दो लड़के है।युवक के असहाय होने से परिवार आर्थिक कमजोरी से ग्रसित होगा।देर शाम बड़ी संख्या में कुम्हारिया के ग्रामीणों ने थाने का घेराव करके घायल युवक के परिजनों कों आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।