भीलवाड़ा । सदर थाना क्षेत्र में ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी हादसे के बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकी दूसरा को गंभीर चोट आई । सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल का उपचार करवाया अथवा मृतक को शव मोर्चरी में रखवाया। मामला अगरपुरा चौराहे के पास का है । जहां दो दोस्तो हजारी लाल धोबी और ललित उपाध्याय बाइक पर कही जा रहे थे तभी तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हे चपेट में ले लिया हादसे में हजारी लाल की मौत हो गई जबकी ललित को गंभीर चोट लगी । सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल की में रखवाया और पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनो को सौप दिया और घायल का प्राथमिक इलाज करवाया । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।


