मुकेश खटीक
मंगरोप।मंगरोप थाना क्षेत्र के मंडपिया फाटक पर शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में प्रोसेस हाउस में मजदूरी करने पैदल जा रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार चौयलों का खेड़ा निवासी पवन कंजर (22) पुत्र राधेश्याम कंजर शनिवार रात करीब 7:30 बजे रीको एरिया स्थित जानकी प्रोसेस में मजदूरी के लिए पैदल जा रहा था।मंडपिया फाटक पार करते समय अचानक ट्रेन की चपेट में आ जाने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही मंगरोप थाना प्रभारी विजय मीणा मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।थाना प्रभारी विजय मीणा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है।हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजन व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए,जहां मातम छा गया।ग्रामीणों व परिजनों का कहना है कि पवन परिवार का एकमात्र सहारा था और पूरे परिवार की आजीविका उसी पर निर्भर थी।
इधर,मृतक के आश्रित परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर रविवार सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण रीको एरिया स्थित जानकी प्रोसेस के गेट के बाहर एकत्रित हो गए।पातलियास प्रशासक राजेन्द्र कुमार कंजर ने बताया कि ग्रामीण शांतिपूर्ण तरीके से फैक्ट्री प्रबंधन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है,वहीं पुलिस प्रशासन पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है।














