Homeराजस्थानजयपुर अलवरट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत,Train & person...

ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत,Train & person killed

Train & person killed

हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी)
स्मार्ट हलचल/हमीरगढ़ क्षेत्र के इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त कर शव को हमीरगढ़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है!
एसआई इक़बाल खान ने बताया की गुरुवार दोपहर बाद एक युवक कीरो की झोपड़ियां अपने रिश्तेदारो से मिलकर वापस जा रहा था! इस बीच कान्याखेड़ी चौराहा के पास रेलवे ट्रैक को पार करते समय एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। टक्कर लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर कांस्टेबल नेतराम, रवि चौधरी पुलिस मौके पर पहुंची। मौका-मुआयना करने के बाद मृतक की पहचान सुनील किर पुत्र रतन लाल किर उम्र 22 साल निवासी गाडरमाला के रूप मे हुई!शव को हमीरगढ़ मोर्चरी भिजवाया। मृतक की उम्र करीब 22साल है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -