पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार उस वक्त हडकंप मच गया, जब एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जीआरपी ने बताया कि स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से जौधपुर-इंदौर ट्रेन के रवाना होने के साथ ही पहले से खड़ा एक युवक ट्रेन कोच के बीच ट्रैक पर गर्दन रखकर लेट गया। इसके चलते युवक की गर्दन कटकर अलग हो गई। युवक मुस्लिम समाज का बताया जा रहा है, जिसकी अभी पहचान नहीं हो पाई। जीआरपी चौकी प्रभारी खलील अहमद ने बताया कि जौधपुर-इंदौर ट्रेन मंगलवार दोपहर भीलवाड़ा स्टेशन पहुंची। सभी यात्री ट्रेन में चढ़ और उतर चुके थे। ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हो गई। तीन से चार डिब्बे आगे निकलने के बाद पहले से ट्रेन के पास खड़ा युवक अचानक ट्रैक पर गर्दन रखकर लेट गया। ट्रेन गर्दन से होकर गुजर गई। इसके चलते युवक की गर्दन धड़ से अलग हो गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर जीआरपी स्टॉफ मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया गया। शव की पहचान अभी नहीं हो पाई। चौकी प्रभारी का कहना है कि खुदकुशी करने वाला युवक मुस्लिम समुदाय का है। मृतक की उम्र करीब 28 साल और रंग गेहूंआ है। उसका कद 5 फीट 10 इंच करीब है। वह जींस और भूरे रंग का टीशर्ट पहने है। उसके दाहिने हाथ पर अंग्रेजी में ए गुदा हुआ है। शव की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं। फिलहाल मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है।


