उदयपुर 20 अगस्त|स्मार्ट हलचल|जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट उदयपुर में गत सोमवार से प्रारंभ हुए पांच दिवसीय ई कंटेंट निर्माण प्रशिक्षण में जिले भर से चयनित तकनीकी रूप से दक्ष शिक्षक विभिन्न प्रविधियों के अभ्यास के साथ ही ई-कंटेंट का निर्माण कर रहे हैं।
डाइट प्रिंसिपल एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती शीला काहाल्या ने बताया कि आज का युग तकनीकी युग है ऐसे में विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को पढ़ाई जा रही सामग्री को ई कंटेंट में परिवर्तित करने की महत्ती आवश्यकता है। ई कंटेंट से प्राप्त ज्ञान को ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन दोनों विधाओं में विद्यार्थी सुगम एवं सहज रूप से प्राप्त कर सकते हैं।
डाइट के इटी प्रभाग की प्रभागाध्यक्ष श्रीमती बीना कंवर राजपूत ने बताया कि प्राथमिक कक्षाओं के विभिन्न विषयों के लिए इस ई-कंटेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम में उदयपुर व सलूंबर जिलो के समस्त 20 ब्लॉक से 40 तकनीकी दक्ष शिक्षक प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं मुख्य प्रशिक्षक के रूप में लखन शर्मा अपनी सेवाएं दे रहे हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सत्रों में हिमांशु बरांडा, शिवशंकर खंडेलवाल, निर्मल मेवाडा, दुर्गा मेघवाल, तुषार दवे तथा भाग्यश्री पटेल ने अपनी सहभागिता दे रहे है। प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार 22 अगस्त को होगा।