बिन्टू कुमार
नारायणपुर | स्मार्ट हलचल|स्थानीय पुलिस थाना परिसर में बुधवार को थाना प्रभारी ओमप्रकाश मीणा की देखरेख में सुरक्षा सखियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण सत्र में प्रशिक्षक रवि शर्मा द्वारा सखियों को आत्मरक्षा, महिला सुरक्षा एवं कानून से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं। प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर व जागरूक बनाना था, ताकि वे अपने गांवों व समुदायों में अन्य महिलाओं को सुरक्षा, कानून, घरेलू हिंसा, लैंगिक भेदभाव जैसे मुद्दों पर जानकारी देकर उन्हें सशक्त बना सकें। प्रशिक्षक ने आपातकालीन स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया देने, महिला हेल्पलाइन नंबरों के प्रयोग और पुलिस से संपर्क की उचित प्रक्रिया पर विशेष बल दिया। थानाधिकारी ओमप्रकाश मीणा ने प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि सुरक्षा सखियाँ ग्रामीण क्षेत्रों में महिला सुरक्षा की मजबूत कड़ी हैं। इनके माध्यम से महिलाएँ अपने अधिकारों के प्रति सजग हो रही हैं और कानून की जानकारी भी प्राप्त कर रही हैं। उन्होंने सभी सखियों से आग्रह किया कि वे इस प्रशिक्षण में सीखी गई बातों को अपने क्षेत्र की अन्य महिलाओं तक पहुँचाएं, जिससे एक जागरूक समाज का निर्माण हो सके। प्रशिक्षण शिविर में सुनीता यादव, राधा देवी, सुमन कँवर, बिशन कँवर, संध्या, संगीता सहित कई सुरक्षा सखियाँ उपस्थित रहीं।