शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल।वैर निदेषक एवं संयुक्त शासन सचिव, आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेषालय, जयपुर एवं संयुक्त निदेषक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, भरतपुर के निर्देषानुसार उपखण्ड अधिकारी सचिन यादव की अध्यक्षता में दिनांक 28.06.2024 को पंचायत समिति वैर के सभागार में मुख्यमंत्री ई-ग्राम प्रषिक्षण कार्यषाला का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक वैर/भुसावर के समस्त राजस्व ग्रामों के प्रभारियों ने उपस्थित होकर प्रषिक्षण प्राप्त किया। उक्त प्रषिक्षण में संबंधित 12 विभागों के अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित रहे। प्रषिक्षण कार्यषाला का संचालन ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी मोनिका कुमारी द्वारा किया गया। प्रषिक्षण सहायक निदेषक, कल्याण सहाय मीना के द्वारा दिया गया जिसमें उनके द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित डाटा संकलन एवं उसके महत्व के बारे में बताया।
सहायक निदेषक ने बताया कि मुख्यमंत्री ई-ग्राम परियोजना का मुख्य उद्देष्य ग्रामीण क्षेत्रों में आवष्यक मूलभूत सुविधाओं एवं आवष्यकताओं की राज्य स्तर पर मॉनिटरिंग किया जाना है ताकि अन्तिम छोर तक प्रत्येक आमजन को आवष्यक सुविधाओं की प्राप्ति हो सके। साथ ही इस योजना का मुख्य लाभ यह भी है कि कोई भी आमजन ई-ग्राम पोर्टल पर राजस्व ग्राम में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकता है। प्रषिक्षण के अन्त में ब्लाक सांख्यिकी अधिकारी मोनिका कुमारी द्वारा सभी प्रभारियों का आभार व्यक्त किया गया और कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।