स्मार्ट हलचल देवली/टोंक/महिला बाल विकास विभाग द्वारा 19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक ब्लॉक देवली की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को” पढ़ाई भी पोषण भी” कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया गया।इसका उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं में ईसीसीई पाठ्यक्रम और शैक्षणिक दृष्टिकोण की बुनियादी समझ विकसित करना और 0 से 6 वर्ष तक के बच्चो में सुपोषण विकसित करना हैं।इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओ से भी अवगत कराया गया।आधारशिला,नवचेतना,विषय पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण शिविर के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी,महिला पर्यवेक्षक,अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के कार्मिक मौजूद रहे।