रायला । लकी शर्मा
रायला में रेलवे ट्रैक पर बैठ कर युवक को मोबाइल देखना उस समय भारी पड़ गया। जब भीलवाड़ा की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही ट्रेन ने लोको पायलट की सतर्कता के चलते ट्रेन की गति को धीमा तो कर दिया परंतु एक युवक ट्रेन की चपेट में आ ही गया। जिसका लाइव वीडियो पत्रकार ने अपने मोबाइल में भी कैद किया । आपको बता दे की शुक्रवार रात को रेलवे ट्रैक पर एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया था जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । शनिवार सुबह रायला पुलिस रात वाली घटना की तफ्तीश कर रही थी वही पुलिस को देख रायला के पत्रकार रमेश दरगड भी वहां पहुंचे जहां तीन युवक रेलवे ट्रैक पर बैठे हुए थे उसी समय भीलवाड़ा की तरफ से इंटरसिटी ट्रेन तेज रफ्तार में आ रही थी दरगड ने ट्रैक पर बैठे तीनों लोगों को तेज आवाज भी लगाई पर युवक काफी दूर थे युवक मोबाइल में इतने घुल थे कि इन्हें आवाज भी नहीं आई। 2 युवक तो ट्रेन को देख ट्रैक से हट गए पर एक युवक ट्रेन की चपेट में आ ही गया जो गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे रायला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां से भीलवाड़ा हायर सेंटर रेफर किया ।